रायगढ़. रायगढ़ शहरी क्षेत्र में वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति से वाहन चलाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार की रात शहर के गांधी प्रतिमा चौक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में स्थित चौराहे को एक भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चाहन चलाते हुए ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चालक ने गांधी प्रतिमा, एसपी दफ्तर के बगल में स्थित चौराहे को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां यह बताना लाजमी होगा कि यह चौक व मार्ग सबसे व्यस्तम यातायात वाला मार्ग है। जिसमें 24 घंटे लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। शहर वासियों के लिए अच्छी बात यह रही कि यह हादसा रात्रि के दौरान हुआ जिससे किसी तरह की जनहानि की घटना न हो सकी। अगर यह हादसा दिन के समय घटित होता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
पहले भी घट चुकी है घटना
गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व शहर के हंडी चौक में एक निजी उद्योग के बस चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति से वाहन चलाते हुए बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे बाईक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं बीते वर्ष लाकडाउन के दौरान भी एसपी आफिस के निकट बीजेपी दफ्तर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से स्थानीय बाईक सवार की मौत हो चुकी है। शहर में इस तरह की घटना लगातार घटित हो रही है, इसके बावजूद शहर का पुलिस प्रशासन शहर में घुसने वाले भारी वाहनों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस की सुस्ती, शहर में बेखौफ घुस रहे भारी वाहन
शहर में घुसने वाले भारी वाहनों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नही होनें की स्थिति में शहर के बीच में कभी भी भारी वाहन आसानी से प्रवेश कर जाते हैं और निकल भी जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग सदर बाजार रोड़ में देखने को मिला। जब एक भारी भरकर ट्रेलर क्र. आरपी 47 जी ए 0754 घुसते हुए सिटी कोतवाली थाने के सामने से आसानी से निकल भी गया। विदित रहे कि सदर बाजार रोड में आए दिन वाहनों की आवाजाही से इस मार्ग पर ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। इस दौरान इस मार्ग में ट्रेलर घुस जाने से यह मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। शहर के अंदर भारी भरकम ट्रेलर का घुसना पुलिस की सुस्ती को दर्शाता है।
चौक हो गया बेहाल, अधिकारी बन रहे अंजान
शहर के चौक-चौराहों की बदहाली से जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर आमजनों भलीभांति अवगत हैं। बावजूद इसके इन चौक-चौराहों की सूरत को संवारने किसी तरह की कोई पहल नही हो पा रही है। गांधी प्रतिमा स्थित क्षतिग्रस्त चौक से अधिकारी आवागमन करते हैं। मगर अधिकारी चौक की हालत को देखकर भी अंजान बनने की तर्ज पर यहां से गुजर रहे हैं।