पुटु बीनने गई महिला पर तीन भालुओं ने किया हमला, ,चीखपुकार मचाने के बाद मौजूद लोगो ने बचाई जान

by Kakajee News

कोरबा। गांव से लगे नवाडीह टापरा जंगल मे पुटु बीनने गई महिला पर तीन भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।जहा उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है।इसकी सूचना बालको वन विभाग को दी गई जहा अधिकारी कर्मचारी अस्पताल पहुचे और हालचाल जाना।
बेला गांव निवासी 36 वर्षीय कमला भगत गांव में रहने वाले लोगो के साथ समूह में 15 लोग गांव से लगे नवाडीह टापरा जंगल पुटु बीनने गए हुए थे सभु जंगल मे अलग अलग और कुछ समूह में पुटु बीन रहे थे इस दौरान अचानक तीन भालू ने कमला भगत के ऊपर हमला कर दिया इस दौरान जंगल मे हड़कप मच गया तीनों भालू एक महिला पर टूट पड़े महिला की चीखपुकार सुनकर सभी पहुचे और भालू को किसी तरह भगाया।तब जा कर महिला की जान बची।
कमला भगत के सिर पर भालू ने हमला किया है जहाँ सिर खून से लथपत और ऊपर का मांस भालू ने निकाल दिया था। घायल महिला के पति दिलीप भगत ने बताया कि वो और उसके दो बच्चे घर पर थे उसकी पत्नी गांव वालों के साथ पुटु बीनने गई हुई थी उसे घर आ कर लोगो ने घटना क्रम की जानकारी दी।तब वो मौके पर पहुचे।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे मौके और घटनाक्रम ली जानकारी ली।वन विभाग ने घायल महिला के परिजनों का बयान दर्ज कर शासन से मिलने वाली तत्कालीन सहायता राशी दी गई।

Related Posts