ग्राहक बनकर ज्वेलरी दुकान में सामान की चोरी, 2 महिला गिरफ्तार,एक जोड़ी पायल 4 नाग बिछिया बरामद

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले में ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर एक पायल जोड़ी और चार नाग बिछिया की चोरी के मामले में दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए थे कैद,चोरी के समान को बरामद किया गया है। बलौदा थाना क्षेत्र की घटना है।

बलौदा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार, सोनार पारा बलौदा निवासी महादेव माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 जुलाई को 11.30 बजे दो महिला ज्वेलरी खरीदने आई थी। जिन्हे चांदी का पायल, बिछिया देखने लगी और पसंद नहीं आने की बात कहते हुए चली गई,,वही शक होने पर दिखाए गए सामानों की चैक करने पर कुछ सामान नहीं था,,दुकान के सीसीटीवी कैमरे को चैक करने पर दोनो महिलाओ के द्वारा चोरी करने का वीडियो आया था।

बलौदा थाने धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। महिला आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजा गया,, जहां तलाश की जा तहरी थी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर महिलाओ का पहचान कराने पर माया चौहान और पुनिता चौहान घुटकु थाना कोनी को पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करने की बात स्वीकार की और चोरी के एक नाग पायल,चार नाग बिछिया कीमती 18 हजार रुपए को बरामद किए गया है। दो महिला आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Posts