बीजेपी आज से परिवर्तन यात्रा रथ रवाना करने जा रहे है | उनके यात्रा पर पीसीसीचीफ दीपक बैज ने तंज कसा है | दीपक बैज ने कहा भाजपा का दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ कर रही है हम लोगों ने कल बस्तर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बस्तर की जनता की बात को 8 बिंदुओं पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा है ,अगर आप बस्तर आ रहे हैं तो क्या नगर नार स्टील प्लांट आप निजीकरण कर रहे हैं । क्या बस्तर की जनता को आप अस्वस्थ करेंगे की नगर नार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ,बस्तर की जनता की लगातार मांग रही है कि बस्तर मुख्यालय एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में होना चाहिए । क्या अमित शाह इसका घोषणा करेंगे तो इस तरह के लगभग आठ बिंदुओं पर हम लोगों ने अमित शाह से जवाब मांगा है | जहां भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 साल के शासन में बस्तर का शोषण हुआ है उसका पूरा हिसाब किताब हम लोगों ने अमित शाह से मांगा है हमें पूरी उम्मीद है और विश्वास है कि हमारे सवालों का जवाब देश के गृहमंत्री अमित शाह देंगे। दीपक बैज ने बताया हमें पूरा उम्मीद है कि हमारे सवालों का जवाब हमें मिलेगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हमारे 8 सवालों के जवाब अमित शाह दे पाएंगे क्योंकि लगातार वह प्रदेश के अन्य हिस्सों में जाकर झूठ परोस रहे हैं और फिर वही बस्तर की जनता को झूठा आश्वासन मिलेगा । परिवर्तन यात्रा कर कांग्रेस की कॉपी कर रहा है भाजपा अगर थोड़ा भी इंसानियत है भारतीय जनता पार्टी में तो झीरम घाटी के शहीदों को क्योंकि उनके सरकार में घटना हुई थी शहीदों को नमन करते हुए उनकी मिट्टी को नमन करते हुए शुभारंभ करना है तो करें , लेकिन बस्तर में इसका लाभ नहीं होने वाला है बस्तर की जनता जान चुकी है कि भाजपा के सरकार में बस्तर के साथ 15 साल में अपेक्षा हुआ है और वहां के आदिवासियों के साथ अन्याय अत्याचार हुआ है उसको बस्तर की जनता आज तक नहीं भूल पाई है।
*बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर दीपक बैज ने बताया यह उनका मामला है की लिस्ट कब जारी कर दे इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं | विशेष संसद सत्र: कर्मचारी भारतीय स्पर्श वाली वर्दी पहनेंगे/नई वर्दी में “भारतीय” स्पर्श होगा, जिसमें मार्शलों के लिए मणिपुरी हेडगियर, कमल की आकृति वाली शर्ट और महिला अधिकारियों के लिए नई साड़ी डिजाइन शामिल हैं | उन्होंने बताया ” मोदी जी नया-नया काम करते रहते हैं यह चीज अगर बेरोजगारी कम करने पर ध्यान लगाते , महंगाई कम करने पर ध्यान करते तो मुझे लगता भारत के युवाओं के लिए देश की जनता के लिए शायद अच्छा हो जाता। परिधान बदलने से देश नहीं बदलेगा नाम बदलने से देश नहीं बदलेगा प्रधानमंत्री के झूठ बोलने से देश नहीं बदलेगा प्रधानमंत्री को मन की बात छोड़कर जनता की बात करना चाहिए।”
14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ रहे हैं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बताया ” भारतीय जनता पार्टी को सत्ता चाहिए आज तक प्रधानमंत्री 5 साल पूरा होने वाला है वह कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए छत्तीसगढ़ की हर एक योजनाओं का पैसा उन्होंने लटकाने का काम किया छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव उन्होंने किया लेकिन आज उनको सत्ता चाहिए तो लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं मुझे लगता है प्रधानमंत्री एक बार मणिपुर और हरियाणा भी चल देना चाहिए शायद वहां जाते तो मुझे लगता कि वहां की हालत थोड़ा काबू हो जाते लेकिन वहां के हालात सुधार नहीं रहे हैं। चुनावी राज्यों में वह घूम रहे हैं लेकिन उन्हें सत्ता चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता जानती है और छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ है।
कल रेल रोको आंदोलन कांग्रेस करने जा रही है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया ” लगातार पूरे देश और छत्तीसगढ़ में त्योहारों के सीजन में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है ट्रेनों को बंद किया जा रहा है जिससे बहुत से मध्यम वर्ग के लोग भटक रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके सांसद इस बात को बोल नहीं रहे हैं इस मुद्दे को लेकर लगातार हम लोग उठाते रहे हैं और विवश होकर हम लोगों ने 1 घंटे का सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया है पूरे प्रदेश भर में सभी रेलवे स्टेशन पर कल सांकेतिक धरना रेलवे को लेकर केंद्र के खिलाफ में प्रधानमंत्री खिलाफ में करेंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस दावे पर कि लद्दाख के एक बड़े हिस्से पर चीन ने कब्जा कर लिया है, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर. (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) कहते हैं, “मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन जो तथ्य है वही कहूंगा क्योंकि मैंने खुद देखा है। एक भी वर्ग इंच जमीन नहीं है जिस पर चीनियों ने कब्जा कर लिया है…तथ्य का बयान यह है कि हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं और भगवान न करे कि अगर गुब्बारा ऊपर चला गया, तो लोगों को हमसे खून मिलेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा “उपराज्यपाल ब्रिगेडियर. (डॉ.) बी.डी. मिश्रा पर मुझे टिप्पणी तो नहीं करना चाहिए। यह सब एक ही लाइन से प्रधानमंत्री से लेकर एक ही लाइन के लोग हैं क्योंकि उनको पता है कि लद्दाख में चीन ने कब्जा किया है सिर्फ लद्दाखी नही अरुणाचल प्रदेश में जाएंगे वहां पर भी चीन ने कई वर्ग किलोमीटर कब्जा किया है। लोकसभा में उनके भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने संसद के अंदर उन्होंने कहा चीन ने कब्जा किया है इस चीज को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के अंदर स्वीकार किया है यह सर्वाधिक है कोई नई बात नहीं है इसमें सच्चाई है लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे हुए कुछ लोग इसको डर की वजह से नहीं बोल पा रहे हैं चीन लगातार देश के अंदर घुसते जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री की लाल आंखें अभी तक नहीं दिखी है।
चुनाव से पहले चार कमेटी का गठन किया गया है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा “चार कमेटी के जिम्मेदारियां दी गई है सबसे अलग-अलग जिम्मेदारियां हैं काम हम लोगों ने बांट दिया है नई कॉमेडियन बनी है उनका मीटिंग की जिम्मेदारी बाटी गई है वह कॉमेडियन चुनाव संबंधित अपनी जिम्मेदारी निभाएगी।