डिलिवरी बॉय को कुत्तों ने नोच डाला,खून से लथपथ पीड़ित ने कार में चढ़कर बचाई जान

by Kakajee News

रायपुर। डॉग ने एक सख्स को बुरी तरह से काटकर घायल कर
दिया। घटना को जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर
आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। युवक ऑटो चालक है और
रायपुर में पार्सल डिलीवरी बॉय का काम करता है। लेकिन उससे भी शर्म की बात ये है कि जब युवक को कुत्ते काट रहे थे इस वक्त कुत्तों का मालिक या परिवार के अन्य एक भी सदस्य डिलीवरी बॉय को बचाने के लिए बाहर नहीं निकला और ना ही किसी ने युवक को बचाने की कोशिश की। हद तो तब हो गई जब युवक का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को अस्पताल भी आसपास के लोगों ने ही पहुँचाया।

घटना में युवक बुरी तरह से गंभीर है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक सलमान खान पार्सल डिलीवरी का काम करता है। रोज की तरह घटना वाले दिन यानी शुक्रवार को भी पार्सल छोड़ने के लिए खम्हारडीह के अनुपम नगर के एक डॉक्टर के घर गया था। यहां जैसे ही पार्सल छोड़ने के लिए गेट के अंदर घुसा वैसे ही तीन पिटबुल डॉग ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया।
वीडियो में आप देखेंगे कि तीन पिटबुल युवक पर हमला कर रहे है। इनमें से दो पिटबुल ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन एक पिटबुल डिलीवरी बॉय के पैर को पकड़े रहा। किसी तरह युवक पिटबुल के जबड़े से अपने पैर को छुड़ाकर बाहर खड़ी एक कार के बोनट में चढ़ गया और खुद की जान बचाई। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर युवक कार की बोनट पर नहीं चढ़ता तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी।

 

Related Posts