गरीबो के साथ खड़े होने वाले सलीम अपने बयान से क्यो पलटे-पूनम सोलंकी

by Kakajee News

रायगढ़ । नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने पूर्व सभापति व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद सलीम नियारिया पर अपने बयान पलटने व मीडिया पर दुष्प्रचार किये जाने के आरोप पर बयान देते हुए कहा कि महिला अशर्फी देवी चिकित्सालय के सामने की दुकानों को हटाए जाने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद सलीम नियारिया ने अपनी सरकार की भूमिका को संदेह के घटघरे में खड़े करते हुए पार्टी से इस्तीफे की बात कही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ गरीबो का हाथ में रहता है।
गरीब दुकानदारों को हटाए जाने की स्थिति में उन्होंने जेसीबी के सामने खड़े होने की बात कही। मीडिया द्वारा उनके बयानों को प्रमुखता से स्थान दिए जाने ले बाद वे किस दबाव में अपने बयान से मुकर गए। भाजपा इसका जवाब चाहती है। सरकारी जमीनों को बेचे जाने का भाजपा विरोध करती है। रिक्त पड़े सरकारी खजाने को भरने के नाम पर पीढिय़ों से काबिज गरीबो को उनके जमीन से बेदलखल करना खाली करने के नाम पर लाखों रुपयों की नोटिस जारी करना उंन्हे भयभीत करना न्यायोचित नही है। कांग्रेस पार्टी से जुड़ा पार्षद ही पार्टी के निर्णय के साथ नही है। वरिष्ठ पार्षद सलीम का गरीबो के हक के खड़ा होना कांग्रेस को नही सुहा रहा। उनके बयानों को गंभीरता से लेने की बजाय उन पर बयान वापस लिये जाने का दवाब डालना आम जनता के भावनाओ के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस को यह स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए है कि क्या गरीबो को बेदलखल कर जमीनों को बेचा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा गरीबो को छत मुहैया करा रही है इस कार्य मे भी कांग्रेस सहयोग करने की बजाय गरीबो को घर दुकान से बेदखल करने में लगी है। नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि पार्षद सलीम नियारिया की दोहरी बयान बाजी से आम जनता का राजनीति व नेताओ के प्रति विश्वास कम होगा। रायगढ मीडिया की भूमिका को भी नेता प्रतिपक्ष ने प्रशंसनीय बताया। साथ ही गरीबो के हक की लड़ाई जारी रखने की बात भी कही।

Related Posts

Leave a Comment