तृणमूल के जीत का जश्न खून की होली से स्वीकार्य नही होगा :- पूनम सोंलकी

by Kakajee News

बंगाल में तृणमूल  अपनी जीत का जश्न भाजपा के कार्यकर्ताओं का खून बहाकर मना रही है l जीत के बाद इस तरह का बदला स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नही है l विरोध स्वरूप  एक दिवसीय धरने पर बैठी नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि भाजपा सदा मूल्यों व सिद्धान्तो की राजनीति पर ही विश्वास करती रही है l दो सीटों से पूर्ण बहुमत का सफर तय करने वाली भाजपा की सत्ता में कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित नही हुई l आजादी के बाद विभाजन के दौरान जो हालत थे वही हालात आज पश्चिम बंगाल में नजर आ रहे  है l विजय के बाद भाजपा विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की बजाय अपना ध्यान  जनहित व विकास कार्यो में लगाती है यही वजह है कि जनता ने भाजपा को  दो सीटो से पूर्ण बहुमत तक  पहुँचया है l पूर्ण बहुमत की पार्टी आज दहाई अंकों में सिमट कर रह गई l रायगढ में भी कार्यकर्ताओ के मनोबल को तोड़ा जा रहा है l भाजयुमो से जुड़े सूरज शर्मा व अंशुल टुटेजा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध का उल्लेख करते हुए भाजपा नेत्री  पूनम सोलंकी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ का मनोबल तोड़ा जा रहा है लेकिन हम सत्ता के हर जोर जुल्म का पुरोजर विरोध कर  कार्यकर्ताओ के  साथ खड़े होंगे l  भाजपा  कार्यकर्ताओं पर की जा रही बर्बरता पूर्ण कार्यवाही का पुरजोर विरोध करेगी l

Related Posts