कबीरधाम। आज कबीरधाम पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार है। ये कबीरधाम जिले में 20 जगह पर चोरी की है। इनके कब्जे से 10.25 लाख रुपए के सामान व नगद जब्त किया गया है। मामले को लेकर आज शाम कवर्धा शहर के एकता चौक स्थित इंटीग्रेटेड पुलिस सेंटर(ट्रैफिक प्लाजा)के मीटिंग हॉल में प्रेस वार्ता रखी गई थी।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुंडा व पुलिस चौकी दामापुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रहीं थी। इस मामले में पुलिस की जांच चल रहीं थी। इसी क्रम में साइबर सेल व थाना-चौकी की पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा। इनसे पूछताछ करने पर कबीरधाम जिला अंतर्गत 10 चोरी, दामापुर पुलिस चौकी व कुंडा थाना क्षेत्र में सात चोरी व पंडरिया थाना क्षेत्र में तीन चोरी समेत पांडातराई थाना क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार किया है। इसके अलावा कई चोरी मुंगेली व बेमेतरा जिले में भी करना स्वीकार किया है। इनके खिलाफ पूर्व में मुंगेली जिले में अपराध दर्ज है, जिसमें जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं। इस शातिर चोर गिरोह में कुल सात सदस्य हैं, जिनमें से पांच चोर पकड़े गए है व दो चोर फरार है। फरार चोर के संबंध में पतासाजी चल रही है।
पकड़े गए सभी चोर आपस में रिश्तेदार है। ये चोरी से पहले रेकी करते थे। इसके बाद संबंधित घर या दुकान में रात के समय धावा करते थे। वर्तमान में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी में आशीष पात्रे पिता बलभद्र पात्रे उम्र 20,जगमोहन मोहल्ले पिता अंजोर दास मोहल्ले उम्र 29, राहुल धृतलहरे पिता प्यारेलाल धृतलहरे उम्र 25 तीनों निवासी ग्राम केस्टरपुर जिला मुंगेली, मनजीत टंडन पिता मनीराम टंडन उम्र 18 निवासी ग्राम विचारपुर जिला मुंगेली, सागर पात्रे पिता राजेंद्र पात्रे उम्र 18 निवासी जिला मुंगेली है। फरार आरोपी में राजकुमार उर्फ रंगा पिता चंद्र कुमार उम्र 37 व रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा दोनों निवासी ग्राम केस्टरपुर जिला मुंगेली है। पूर्व में आरोपी आशीष व राजकुमार पुलिस बनकर एक व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिए हैं।
पुलिस ने शातिर चोरों से सोना-चांदी के आभूषण कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए, नगद रकम व चोरी से प्राप्त रुपए से खरीदी गई तीन बाइक कीमत लगभग 3 लाख रुपए, चोरी में प्रयुक्त एक बाइक व दो स्कूटी कीमत लगभाग 2.25 लाख रुपए, नगद रकम 15 हजार रुपए, टुल्लू पंप, सबमर्सिबल पंप, स्टील व कांस्य बर्तन को जब्त किया है। जब्त संपत्ति की कीमत करीब 10.25 लाख रुपए है।