कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक शो शुरू में एजेंट है,जो ट्रैक्टर व अन्य फोर व्हीलर लिए हुए किसानों के साथ ठगी करता था।
मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि पीड़ित सुखदेव निवासी ग्राम निवासपुर थाना रेंगाखार द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी अमित पांडेय पिता रवि पाण्डे निवासी बरगाही जिला राजनांदगांव द्वारा सात अगस्त को पिकअप वाहन का किस्त जमा करने देरी होने की जानकारी देकर ड्यू रकम 5 हजार रुपए मांगे।
पीड़ित ने चार हजार रुपए दिए। इसके बाद पीड़ित ने पता किया तो जानकारी मिली की ऐसा कोई भी राशि ड्यू नही है। इसके बाद आरोपी अमित पाण्डे के खिलाफ रेंगाखार थाना में धारा – 318 दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच के दौरान आरोपी को छुईखदान में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी को छुईखदान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अमित पांडेय द्वारा थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ.ग.) के ग्राम गाड़ाडीह में किसान संकलेश कंवर से ट्रैक्टर लोन में छुट दिलाने के नाम पर 3200 रुपए ठगी करना, थाना साल्हेवारा जिला केसीजी (छ.ग.) के ग्राम लालपुर के किसान विनोद साहू से ट्रैक्टर सर्विसिंग का रुपए होना कहकर 5300 रुपए ठगी करना व थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम के ग्राम निवासपुर के किसान सुखेदव धुर्वे को पिकअप वाहन की ड्यू रकम पटाने की बात पर 4 हजार रुपए ठगी कर भाग जाना बताया। ठगी के रुपए को वृंदावन घूमने खर्च करना बताया। साथ ही ठगी करने का अपराध स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपी अमित पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
84
