धरमजयगढ़ डीएव्ही स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस

by Kakajee News

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट 

कुड़ेकेला :-विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु डीएवी स्कूल 1886 से हमेशा अग्रसर है। 14 सितंबर को स्कूल में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और महर्षि दयानंद सरस्वती व हंसराज के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात विश्व कल्याण व शांति के उद्देश्य से हवन पूजन कराया गया। हवन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान वैदिक मंत्रोंचारण से पूरा विद्यालय परिसर प्रतिध्वनित हो उठा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 14 सितंबर को पूरा देश में हिंदी को आगे बढ़ाने और विस्तार के लिए जन जन की आत्मा बनाने के लिए हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हिंदी से ही भारत की पहचान है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं में भी हिंदी दिवस के प्रति उत्साह देखा गया। छात्राओं ने बहुत ही सुंदर सुंदर चित्रकला, स्वरचित कविता, कहानी आदि का पाठ किया गया। अयोजन में विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने हिंदी के विस्तार व हिंदी के महत्व से छात्रों को अवगत कराया।

Related Posts