जगदलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीती रात सड़क पर खराब खड़े ट्रक से एक बाइक सवार जा टकराया, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना के साथ ही 2 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया, पति की मौत का पता चलते ही घर में रो रोकर बुरा हाल हो गया है,
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि संतोराम कश्यप पिता स्व. लखमू राम 39 टकरागुड़ा स्कूलपारा जो कि हमाली का काम करते हुए अपने 2 मासूम बच्चों का भरण पोषण करता था, 23 सितम्बर की सुबह 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर अपने रिश्तेदार के क्रियाकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूजारीगुड़ा गया हुआ था, वहां से कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद रात को अपने मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था कि अचानक तीरथ पैट्रोल पम्प के पास एक खराब ट्रक को सड़क पर खड़ा करके चले गए थे, जहाँ संतोराम को खराब ट्रक दिखाई नही दिया, जिसके बाद मोटरसाइकिल के साथ ट्रक के पीछे जा टकराया, इस हादसे में युवक को सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद मृतक की शिनाख्त नही हो पाई थी, पुलिस के द्वारा जब गाड़ी का नंबर और मृतक का फोटो जब वायरल किया गया तो उसका शिनाख्त हुआ, पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पंचनामा करने के बाद शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया,
104
