PLGA बटालियन नंबर 01 के शहरी नेटवर्क को किया गया ध्वस्त, सुकमा पुलिस द्वारा PLGA बटालियन के 02 नक्सली सप्लायरों को विस्फोटक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार

by Kakajee News

जगदलपुर, सुकमा जिले में नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 को विस्फोटक समान उपलब्ध कराने वाले 2 सप्लायर्स को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, इसी तारतम्य में नक्सलियों के PLGA बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर 25 सितम्बर को थाना सुकमा से जिलाबल की पार्टी देवी चौंक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे, जहाँ अभियान के दौरान सूचना मिलने पर मकान की घेराबंदी कर 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मंतोष मण्डल 28 वर्ष निवासी बंगालीपारा चिन्तलनार थाना चिन्तलनार हाल देवी चौक पटनमपारा सुकमा व एस. नार्गाजून 30 वर्ष निवासी ग्राम मेंडामेटा राजमहेन्द्री जिला तुर्प गोदावरी आन्ध्रप्रदेश हाल मुकाम मिनी स्टेडियम के पीछे पटनमपारा सुकमा का होना बताया गया,
दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके कब्जे से अलग अलग 02 किग्रा यूरिया पाउडर, 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 02 पैकेट, 01 नग टिफिन बम, 02 नग तार युक्त डेटोनेटर एवं 03 नग नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु दिये है एवं 02 नग रियल मी कम्पनी का मोबाईल सिम एवं 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 03 पैकेट, 01 नग टिफिन बम, 08 नग तार युक्त डेटोनेटर एवं 03 नग नक्सल साहित्य 01 नग प्रिटिंग मेक टेक, 01 नग HP कम्पनी का लेपटॉप, 03 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु दिये है, एवं एक नग रियल नॉट कंपनी का मोबाईल, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया, विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से PLGA बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखने की बात बताये। थाना सुकमा में धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम दर्ज कर आगे की कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Related Posts