नदी में डूबने तैराक की हुई मौत,नहाने के दौरान ऐसा लगाया छलांग की बाहर निकला ही नही

by Kakajee News

कोरबा में उरगा थानांतर्गत देवरमाल गांव में रहने वाले एक युवक की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। 30 वर्षीय मृतक का नाम सतीश पटेल था। बताया जा रहा है,कि सतीश पटेल नहाने के लिए नदी में गया हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया,कि नहाने के दौरान उसने उनके सामने नदी में डुबकी लगाई,लेकिन काफी देर तक वह बाहर नहीं आया। लोगों ने जब उसकी तलाश शुरु की तब वह पानी में डूबा हुआ मिला। उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई शत्रुघ्न पटेल ने बताया कि रोज की तरह सुबह गांव से लगे हसदेव नदी में नहाने के लिए रविवार की सुबह गया हुआ था उसे एक ग्रामीण में घर जाकर सूचना दिया कि उसकी भाई की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी लाश को बाहर निकाल चुके थे। इसके बाद उसने घटनाक्रम की जानकारी ली तो उसे पता चला कि आसपास नहा रहे लोगों ने देखा कि सतीश हसदेव नदी में छलांग लगाया लोगों की लगा कि वह डुबकी लगा रहा होगा थोड़ी देर बाद बाहर वापस आ जाएगा लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह ऊपर नहीं आए तो उसकी खोजबीन की गई जहा उसकी लाश बरामद किया गया।
मृतक के भाई की माने तो सतीश पटेल बचपन से ही तैराक था नदी नालों और तालाब में अक्सर तैराकी किया करता था बचपन मे दोस्तो के साथ तैरने के प्रतियोगिता में अक्सर जीत करता था लेकिन उसके साथ ऐसा क्या हुआ उसकी मौत हो गई यह उसके भी समझ से परे है।
मृतक सतीश की शादी को महज 5 साल हुए हैं और पेंटिंग का काम करता था उसके दो लड़के हैं जो अभी छोटे-छोटे है और पढ़ाई कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनमाा की कार्रवाई पूरी कर ली है। पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है।

Related Posts