रायगढ़ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होने वाली छ ग न्याय यात्रा जो गिरौदपुरी से रायपुर तक 125 किलोमीटर तक चल रही है उक्त यात्रा में रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण घोरे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ,युवा नेता रवि पांडेय, लोकेश देवांगन जिला महासचिव युवा कांग्रेस,दीपक इजारेदार एन. एस. यू .आई. महासचिव व बड़ी संख्या में रायगढ़ जिले से कार्यकर्तागण उपस्थित थे वहीं यात्रा के प्रारंभ से ही युवक कांग्रेस, एन एस यु आई, सेवादल , महिला कांग्रेस के कार्यकर्तागण यात्रा से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं व समापन तक साथ रहेंगे।
विदित हो कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर प्रारंभ की है जिसमें कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में यह यात्रा राज्य में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से शुरू की गई, व इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में होगा।
इस न्याय यात्रा के संबंध में रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि
यात्रा के दौरान पीसीसी अध्यक्ष बैज के साथ यात्रा में शामिल नेतागण ग्रामीणों से भी मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण गांवों में बढ़ती नशाखोरी, बढ़ते अपराध और बढ़ती महंगाई को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। यात्रा में प्रतिदिन 200 युवा कांग्रेस के नेता, 200 एनएसयूआई तथा 150 सेवादल के कार्यकर्ता स्थायी यात्री के रूप में चल रहे हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के 1500 कांग्रेसी भी स्थायी रूप से यात्रा में चल रहे हैं, जो पूरे 6 दिन 130 किमी की यात्रा करेंगे।वहीं प्रकाश नायक ने कहा हम सभी यात्रा में शामिल कांग्रेसजन जिन जिन मार्गों से गुजर रहे थे लोग हमसे आत्मीयता से मिल रहे थे एवम अपनी बात भी रख रहे थे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी का यह अभियान विशेषकर पंचायत और निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए उपलब्धि साबित होगा।
उक्ताशय की जानकारी कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।