कोरबा के पाली इलाके में एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया। गांव के समीप खेत में करीब 2 मी. लंबे मगरमच्छ को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही मगरमच्छ की खबर इलाके में फैली इसे देखने लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा।
बताया जा रहा कि कोरबा जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर पाली ब्लॉक के बिजराभौना गांव का है जहां किसान राजकुमार यादव रोज की तरह मंगलवार की सुबह अपने खेत देखने पहुचा हुआ था खेत में काम करने लगा तभी उनको फसल के बीच से कुछ हलचल दिखाई दी उसे लगा कोई कुत्ता या मवेशी होगा फसलों को बीच दिखाई नही दिया।
किसान ने जब पास जाकर देखा तो खेत में विशालकाय मगरमच्छ मिला जिसे देखकर उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह खेत से चिल्लाते हुए भागा और खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को इसकी जानकारी जहां देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
,इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन अमला पहुंचा और मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर किया। और उसे खुटाघाट जलाशय में छोड़ दिया गया.
गांव के करीब विशाल का मगरमच्छ का पहुंचना एक कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी खुटाघाट जलाशय से लगे आसपास के गांव में मगरमच्छ अक्सर पहुंच जाते हैं खुटाघाट जलाशय में काफी मात्रा में मगरमच्छ पाए जाते हैं जहां अत्यधिक बारिश होने के कारण मगरमच्छ कभी जलाशय से नाले के सहारे यह नदी से बहकर बाहर आ जाते हैं और गांव के करीब पहुंच जाते हैं।