गौरेला पेंड्रा मरवाही। बांध में नहाने गए दो बुजुर्गों पर मधुमक्खियों के हमले से एक कि मौत हो गई है तो दूसरे ने वहां से भाग कर अपनी जान बचा ली है।
मामला मरवाही के दूरस्थ वनांचल ग्राम उसाड़ के खुद्दी टोला का हैं जहा पर रहबे वाले दो बुजुर्ग सुंदर सिंह और रघु नंदन सिंह गांव के पास स्थित संगम बांध में नहाने के लिए गए हुए थे । तभी अचानक उनपर एक पेड़ में छाता बनाए मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया दोनो कुंच समझ पाते कि मधुमखियों ने काटना शुरू कर दिया जिससे वे दोनो मधुमक्खी से बचने इधर उधर भागने लगे, बुजुर्ग सुंदर सिंह का साथी रघुनंदन तो वहां से भागने में कामयाब हो गया जबकि सुंदर सिंह मधुमखियों से बचने के लिए झाड़ियों के बीच में घुस गया।हालांकि यह फैसला उंसके लिए गकत साबित हुआ और लगातार मधुमक्खियों के काटने अत्यधिक काटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।वही जब सुंदर का साथी मामले की जानकारी गांव में सुंदर के परिजनों और अन्य ग्रामीणो को दी जिसके बाद सभी मौके पर पहचकर काफी मशक्कत के बाद मृतक बुजुर्ग को झाड़ियों के बीच से खोजा गया हालांकि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी,जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की मदद से शव को झाड़ियो के बीच से बरामद कर लिया है।और शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए भेज कर मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।