भारत के महान रत्न स्व रतन टाटा जी को हमारे आश्रम परिवार की ओर से श्रद्धांजलि

by Kakajee News

 

आज उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ के सीमा क्षेत्र सुनाबेडा अभयारण्य जो की नक्सल प्रभावित इलाक़ा है वहाँ पूज्य स्वामी जी के आशीर्वाद से संचालित कन्या गुरुकुल के छात्रावास भवन का लोकार्पण हुआ । जिसको स्व रतन टाटा जी को समर्पित किया गया । इस भवन का निर्माण सूरत के महान समाज सेवी श्री केशू भाई गोटी जी तथा उनके सहयोगी दयाल भाई जी के द्वारा करवाया गया है । हम उनके पूरे कर्मयोगी परिवार के आभारी है जिन्होंने आदिवासीयो के कल्याण के लिए समर्पित माता परमेश्वरी देवी कन्या गुरुकुल में बालिकाओं के लिए इस भव्य छात्रावास भवन तथा महर्षि दयानंद सरस्वती भोजनालय का निर्माण करवाया है ।

Related Posts