रायगढ़। रायगढ़ जिले में स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी करके लघुशंका करने जाना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया जब अज्ञात शख्स उसकी मोबाईल के अलावा स्कूटी लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभांठा में रहने वाले लक्ष्मण यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने जीजा के यहां रहते हुए ढिमरापुर में स्थित फिलिप कार्ड आफिस में शार्टिंग एक्जीक्यूटिव्ह का काम करता था। 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे ड्यूटी खत्म करके अपने मोबाईल को स्कूटी की डिक्की में रखकर जब वह अपने घर लौट रहा था इसी बीच जब वह लघुशंका करने के लिये संजय मैदान के पीछे, मंगलूडीपा रोड़ पर रूका था इस दौरान अज्ञात शख्स उसकी स्कूटी के अलावा मोबाईल को लेकर फरार हो गया।
बहरहाल पीड़ित युवक की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कर मामले को जांच में ले लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में मधुबन पारा में रहने वाले मो. असाज ने कल सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 20 अक्टूबर की शाम साढ़े 6 बजे वह सब्जी खरीदने संजय मार्केट गया हुआ था। जहां श्याम मंदिर के बगल में बाईक को खड़ी करके बाजार में घूम रहा था। लगभग आध घंटे बाद जब वह सब्जी खरीदकर वापस आया तो देखा कि जिस जगह उसने बाईक को खड़ी किया था वह अपनी गायब से गायब मिला। काफी खोजबीन करने के बावजूद बाईक के नही मिलने के पश्चात कल पीड़ित ने थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।