रायगढ। आज वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद एवम नगर निगम एम आई सी सदस्य अनुपमा यादव व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने वार्ड के सफाई कामगारों, स्वच्छता दीदियों को दिवाली पर्व व गोवर्धन पूजा के अवसर पर मिष्ठान वितरित किये व वस्त्र बांटकर खुशियों का इजहार किया इस अवसर पर शाखा यादव ने अपनी खुशी जाहिर कर कहा कि जिन सफाई कर्मियों के साथ आज हम इस पुनीत त्योहार पर खुशियां सांझा कर रहे हैं बदले में उनकी मुस्कुराहट की एक झलक मिलने पर मुझे जो सकून मिलता है वह अनमोल होता है इन्हीं की बदौलत आज बढ़ते प्रदूषण के दौर में हम सब स्वच्छ वातावरण में जीवन व्यतीत कर पा रहे है अतएव में इन सभी का आभार भी व्यक्त करता हूँ इस दौरान शाखा यादव जी की माताश्री ने भी सभी सफाई कामगारों के साथ खुशियां बांटकर उन्हें अपना स्नेहिल आशीर्वाद भी दिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सफाई कामगार उमेश गोपाल अरुण अजय व स्वच्छता दीदियाँ गंगोत्री यादव, स्नेहलता उरांवj सुमन सागर, ज्योति लहरें ,बनीता बाग ,नंदनी सोना ,जय हमजोली की उपस्थिति रही।
78
