आश्वासन के बाद भी नही बनी सड़क, एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, शुरू किया अनिश्चिकालीन चक्काजाम

by Kakajee News

रायगढ़।   रायगढ़ जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर से एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों ने सड़क में उतरकर आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है। गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार आश्वासन के बावजूद आज तलक उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो सका जिस वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार क्षेत्र के हुंकराडिपा-मिलुपारा की खराब सड़क को लेकर एक बार फिर आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत ग्रामीणों ने शुरू कर दी है। गांव के ग्रामीण खम्हरिया साप्ताहिक बाजार के पास आज सुबह से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज कर देने से इस मार्ग में सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें बारिश थमने के बाद 15 अक्टूबर से सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मजबूरन उन्हें और उनके बच्चों को उसी जर्जर सड़कों से होकर गुजरना पड रहा है।

कई गांव को जोड़ती है सड़क
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हुँकराडिपा-मिलुपारा की सड़क करीबन 10-12 गांवों को तमनार से जोड़ती है। रोजाना दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिये वनांचल क्षेत्र के लोग तमनार जाने जाने के लिये इसी मार्ग का ही उपयोग करते हैं। यहां की सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है जिससे यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।

रोज हो रही छोटी-मोटी घटनाएं
गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रोजाना हजारों की संख्या में मिलुपारा, उरबा, पेलमा, हिंझर, कोडकेल, सेमिजोर, लालपुर के लोग भी उक्त सड़क से तमनार की ओर आते हैं। लेकिन वर्तमान समय में सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। बारिश में कीचड़, और अब सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से सड़क में फिसल कर कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं रोज हो रही है।

दूसरे मार्ग से दूर से होकर जाना पड़ रहा
चक्काजाम में बैठे व्यक्ति ने बताया कि हुकराडीपा से मिलूपारा का जो मार्ग है, वह बहुत ही खराब है, आने जाने में परेशानी हो रही है। दूसरे मार्ग में बहुत दूर से होकर जाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को समस्या हो रहा है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सभी ने अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने का फैसला करते हुए आज फिर से चक्काजाम शुरू कर दिया है। जब तक सड़क नही बन जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

धान कटाई छोड़कर धरने में बैठी हैं महिला
धरना प्रदर्शन में बैठी महिला ने कहा कि धान कटाई के समय वे अपना सारा काम धाम छोड़कर चक्काजाम में बैठी है। चूंकि यहां की खराब सड़क की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने कहा जब वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो उनका पूरा कपड़ा काला हो जाता है। तमनार पहुंचने के लिये उन्हें 5 किलोमीटर दूर दूसरे मार्ग से होकर जाना पड रहा है।

Related Posts