भारी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजा के बाद चक्का जाम हुआ समाप्त

by Kakajee News

कोरबा। करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नोनबिर्रा मुख्य मार्ग पर शनिवार रात्रि लगभग 10 बजे DBL कम्पनी के भारी वाहन की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया। परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया और मुवावजे की मांग करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही 112 और करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया।
मृतक युवक सरवन राठिया पिता छेदुराम उम्र लगभग 25 वर्षीय मुढुनारा का रहने वाला था। स्थानी लोगों की माने तो भारी वाहन की रफ्तार काफी तेज थी युवक को अपनी चपेट में लेने के बाद चालक मौके से फरार हो गया ।वही मोटर सायकल के परख़च्चे उड़ गए जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने कंपनी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की और मुवावजे की मांग पर अड़े रहे।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक बाइक में सवार होकर शनिवार की सुबह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के नाम से निकला हुआ था जहां किसी रिश्तेदार के यहां मुलाकात करने के बाद रात 8:00 अपने घर वापस लौट रहा था इस दौरान यह हादसा सामने आया।
करतला पुलिस ने ग्रामीणों को समझा या जहां 3 घंटे की मशक्कत के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ मृत की परिजन को तत्काल 50000 हजार तात्कालिक सहायता राशि दी गई।

Related Posts