कबीरधाम। रविवार तड़के सुबह 4 बजे थ्रेशर में धान से अनाज को अलग करने के दौरान सुनैना चन्द्रवंशी पति चितरंजन चन्द्रवंशी उम्र 45 निवासी ग्राम नेऊरगांव कला की मौत हो गई। काम के दौरान महिला थ्रेशर में फंस गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है। महिला को मौके से बोड़ला के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसके आने से पहले मौत हो चुकी थी। अस्पताल में पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। इस मामले में बोड़ला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। इस हादसे में मौत होने के बाद परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है। अचानक हुए इस हादसे में गांव में मातम पसरा हुआ है। वर्तमान में कबीरधाम जिले के सभी केन्द्र में धान की खरीदी हो रहीं है। किसानों द्वारा धान को केन्द्रों में बेचा जा रहा है। इससे पहले खेत में धान की कटाई बाद थ्रेशर के माध्यम से उसके अनाज को अलग किया जाता है।
72
