पत्थलगांव का खजरीढ़ाप गांव में आज देर शाम घरेलू विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी और सास को डंडे से पीटाई कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी रोशनी बाई 30 वर्ष और सास जगरमणी (60) की हत्या कर आरोपी खिरसागर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतबा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। खजरीढ़ाप गांव में दोहरा हत्याकांड की घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस की टीम हत्या के आरोपी के संभावित ठिकानों पर तलाश में जुटी हुई है।