पत्नी और सास को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, घटना के बाद फरार हुआ आरोपी, हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

पत्थलगांव का खजरीढ़ाप गांव में आज देर शाम घरेलू विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी और सास को डंडे से पीटाई कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी रोशनी बाई 30 वर्ष और सास जगरमणी (60) की हत्या कर आरोपी खिरसागर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतबा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। खजरीढ़ाप गांव में दोहरा हत्याकांड की घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस की टीम हत्या के आरोपी के संभावित ठिकानों पर तलाश में जुटी हुई है।

Related Posts