दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कई गंभीर वारदात में शामिल

by Kakajee News

कबीरधाम। जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो हार्डकोर नक्सली को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों कबीरधाम जिले में दो वारदात में शामिल थे। बोड़ला एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि ये नक्सली जिले में कई गंभीर वारदात में शामिल रहे हैं।
25 अगस्त 2018 को थाना झलमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोल्दा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपी प्रशांत उर्फ सतीश मीडियम उर्फ महेश उर्फ सोमा पिता मिंड्रा (उम्र 35 वर्ष), निवासी मल्लेपल्ली, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर (छग) फरार था। कबीरधाम पुलिस ने लगातार गश्त और सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया। जांच में पता चला कि आरोपी बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
बीजापुर पुलिस द्वारा आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। कबीरधाम पुलिस ने उसे थाना झलमला के धारा 302, 147, 148, 149 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट, 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इसी प्रकार 23 जून 2021 को थाना भोरमदेव क्षेत्रांतर्गत बकोदा जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक सामग्री, नगद राशि, अन्य आपत्तिजनक सामान डंप कर रखा था। गश्त व सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए नगद, 430 जिंदा एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की थी।
इस मामले में थाना भोरमदेव में धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट, 38(2), 39(2), 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में शामिल महिला नक्सली शर्मिला उर्फ सोमे उयक्का पति प्रशांत उर्फ सतीश मीडियम (उम्र 30 वर्ष), निवासी मल्लेपल्ली, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर (छग) लंबे समय से फरार थी। वह भी बीजापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जा चुकी थी। कबीरधाम पुलिस ने उसे भी विधिवत गिरफ्तार कर भोरमदेव थाना के प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Related Posts