कृष्णा सॉल्वेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत बाद पाया काबू

by Kakajee News

जूटमिल थाना के छातामुड़ा क्षेत्र में स्थित कृष्णा सॉल्वेंट में आज दोपहर भीषण आग लगने की घटना सामने आई। घटना दोपहर करीबन 12 बजे की है, और आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फैक्ट्री प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने में तेजी दिखाई। आग से फैक्ट्री को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन लाल भारद्वाज ने बताया कि कृष्णा सॉल्वेंट में आग लगने की घटना हुई है, दोपहर करीबन 12:00 आग लगी है, फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

Related Posts