बालोद। बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक के ग्राम बेलौदा के आश्रित ग्राम मर्रामखेड़ा में आज शाम खनिज विभाग ने दबिश देते हुए अवैध रूप से संचालित रेत खदान को बंद कराते हुए 5 हाइवा को जब्त किया है और चैन माउंटेन को भी सील किया गया है आज शाम को खनिक विभाग ने पूरी टीम के साथ यह छापे मार कार्रवाई की है आपको बता दें कि बिगड़ कुछ दिनों से जिले में रेत खदानों का संचालन हो रहा है वही गांव के सरपंच कांतिबाई ने बताया कि हमें इस मामले में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है आज खनिज विभाग में हमें सूचना दी और हमें गाड़ियों के देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है की गाड़ियां कहीं भी ना जाए इसलिए हम यहां पर बैठे हुए हैं।
वीओ – खनिज निरीक्षक शशांक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रेत खदान के संचालन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है आपको बता दे की वनांचल क्षेत्र के ग्राम मरामखेड़ा के नदी में खदान का संचालन किया जा रहा था और यहां पर लगभग तीन दिनों से खदान संचालित किया जा रहा था आज शाम को खनिज विभाग ने इसे बंद कर आया है वहीं सरपंच और वार्ड मेंबर को गाड़ियों की देखरेख की जिम्मेदारी दी है।
सरपंच कांति बाई ने बताया कि यह हमारा आश्रित ग्राम है लेकिन हमें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है बाहर के कुछ लोग यहां पर रेत निकाल रहे थे वही मौके पर पहुंचे तो यह पता चला कि जिले के दिल्ली राजहरा के एक व्यक्ति द्वारा रेत खदान से रेत निकाला जा रहा था वहीं उन्होंने अपने पार्टनर के रूप में कुछ भाजपा नेताओं का नाम भी बताया वहीं खदान के बाहर गाड़ियां भी लगी हुई थी जिससे यह अंदेशा भी लगाया जा सकता है कि रात के साए में सील तोड़कर खदानों का संचालन किया जा सकता है।
दो दिन पहले बालोद पहुंचे सांसद भोजराज नाग ने मीडिया के सामने अवैध रेत खदान संचालन को लेकर कार्रवाई की बात कही थी जिसके बाद से यहां खदानों में कार्रवाई शुरू हो चुकी है वहीं बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के ग्राम भैंसमुंडी में रात के अंधेरे में महानदी से रेत खदान का संचालन किया जा रहा है, यह पुरूर थाना क्षेत्र का इलाका है रोजाना यहां से सैंकड़ों गाड़ियां सड़क पर रेत बिखरते बिना तिरपाल के निकल रहे है। लेकिन अब तक इस क्षेत्र में माइनिंग या फिर राजस्व एवं पुलिस विभाग ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। लेकिन संसद के सख्त रवैया के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि महानदी में भी संचालित अवैध खदानों पर कार्रवाई की जाएगी।
