जगदलपुर. सुकमा मुख्यालय से 10 किमी दूर डुरकागुड़ा के जंगल में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव को देखा गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, वही शव को पीएम के लिए भेज दिया गया,
मामले की जानकारी देते हुए सुकमा कोतवाली प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि 10 किमी दूर डुरकागुड़ा के जंगल में बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव देखा गया है, शव को देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि शव भी 10 दिन पुराना है, फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है, वही शव को देखने से ऐसा लग रहा है की शायद किसी जानवर के द्वारा हमला किया गया है, फिलहाल अभी शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा,
वही सुकमा में मिली युवती के शव का भी शिनाख्त नही हो पाया है, युवती के शव को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्रों में युवती के परिजनों के बारे में पातसाजी करने में जुटी हुई है,
मौके पर पहुँची पुलिस को घटनास्थल से एक बैंग व टार्च मिला है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद युवक रात के समय आया रहा होगा और किसी जानवर का शिकार हो गया होगा, फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है,
शव जंगल में झाड़ियों के बीच मिला है, जिसके कारण युवक की शिनाख्त नही हो पाई है, पुलिस इस मामले को लेकर भी आसपास के क्षेत्रों में युवक के पतासाजी के बारे जुटी हुई है,