जगदलपुर. बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम केतनपाल में रहने वाले किसान अचानक काम से लौटने के बाद घर में रखे जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वही एक 10 माह के बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया,
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि केतनपाल निवासी रमेश पिता सुधराम 25 वर्ष 16 दिसंबर को खेत में धान मिचाई करने के बाद अपने घर आया, जहाँ घर में रखे कीटनाशक दवाई का सेवन करके सो गया, जब परिजन पहुँचे तो देखा कि रमेश जमीन में पड़ा हुआ था, साथ ही मुँह से झाग भी निकल रहा था, परिजनों ने बिना देर किए रमेश को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान 19 दिसंबर को उसकी मौत हो गई, पुलिस ने शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया, वही रमेश के मौत के साथ ही 10 माह के बच्चे के सिर से पिता का साया भी उठ गया,
previous post