जगदलपुर. बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामेटा क्षेत्र से कोलेग के साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने के लिए जा रही ग्रामीणों से भरी छोटी ट्रक के पलट जाने से जहाँ 6 लोगों की मौत हुई थी, उसी घटना में घायल एक ग्रामीण ने उपचार के दौरान मेकाज में दम तो दिया, वही अब मरने वालों की संख्या 7 हो गई है,
बता दे कि 21 दिसम्बर को चांदामेटा से 50 के लगभग ग्रामीण छोटे ट्रक में सवार होकर कोलेंग के बाजार जा रहे थे, लेकिन आधे रास्ते मे ट्रक गहरे खाई में जा गिरी, जहाँ मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग मेकाज पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिए, इस घटना में घायल सभी को बेहतर उपचार के लिए कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से 45 घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ घटना में घायल मुया 40 वर्ष ने 26 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद मरने वालों की संख्या 7 हो गई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज मेकाज में चल रहा है,
इस घटना में मेकाज में दम तोड़ने वाले में बुधरी 60 वर्ष चांदामेटा, हुर्रा 55 वर्ष चांदामेटा, हूंगा की पत्नी बुधरी, सन्ना की पत्नी पायके, देवा, बुको मडकामी, बोधा की पत्नी शामिल थी, जबकि रेफर हुए ग्रामीणों में श्यामे 15 वर्ष, लखमा 25 वर्ष,पांडु 35 वर्ष को भेजा गया है,