नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पड़ोस में रहने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है पेड्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां बीते दिनों पेंड्रा थाना के अंतर्गत कोटमी पुलिस चौकी के गांव का है जहां पर रहने वाली नाबालिक पीडिता एवं पीड़िता के पिता ने थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही रहने वाले पंकज पठारी ने नाबालिक के घर मे जब वह अकेली थी तब आरोपी घर मे घुसकर दुष्कर्म कर भय दोहन कर रहा है। पीडिता और उनके परिजनों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया और आरोपी को धरदबोचा है पेड्रा थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे ने बतलाया कि नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी पंकज पठारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म कर भय दोहन करने वाले आरोपी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment