जगदलपुर. शहर के आमागुड़ा चौक में एक बार फिर से एक तेज रफ्तार वाहन एक जवान युवा के मौत का कारण साबित हुआ, इस घटना से जहाँ परिवार का इकलौता बेटा खत्म हो गया, वही परिवार में मातम छा गया, घटना के बाद से परिवार सहित रिश्तेदारों में गम का माहौल बन गया है, शुक्रवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,
मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग में पदस्थ रहे आरक्षक काशीराम कुंजाम ढेड़ वर्ष पहले रिटायर हो चुके थे, उनका एकलौता बेटा नीतिश कुंजाम 23 वर्ष पिता के रिटायर के बाद परिवार के साथ हाटगुड़ा में राह रहा था, गुरुवार की रात को अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर पुलिस लाइन स्थित जिम आया हुआ था, जिम से वापस घर जाने के लिए निकला था कि अचानक आमागुड़ा चौक के पास बस्तर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस घटना के दौरान पीछे से आ रहे दोस्तों ने युवक को उठाकर महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि आमागुड़ा चौक में कुछ माह पहले ओड़िसा के रहने वाले एक दंपति को एक तेज रफ्तार ट्रक ने आमागुड़ा चौक के पास रौंद दिया था, इस घटना में पति पत्नी सहित बच्चें की मौत हो गई थी, वही उस घटना के 3 दिन बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी,