दो बाइक में भिड़ंत पति पत्नी की मौत दो घायल, तेज रफ्तार बना मौत का कारण,घायलों को अस्पताल किया गया भर्ती

by Kakajee News

कोरबा।दीपका थाना क्षेत्र नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढा के समीप दो बाईकों में भिड़ंत होने के बाद पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 112 और संबंधित दीपका थाना पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया।

बताया जा रहा है कि मृतक पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल उनकी पत्नी गौरी पटेल दोनों बाइक में सवार थे जो मृतक बीरबल पटेल अपने छोटे भाई के शादी का कार्ड देने बांधा जा रहा था। इसी दौरान दोनों हीरो डीलक्स CG 12 AY 7694 बाइक पर सवार थे वही सामने से आ रही तेज रफ्तार पल्सर वाहन पर तीन नाबालिग स्कूली छात्र सवार थे दोनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई और घटना स्थल पर पति-पत्नी की मौत हो गई वही तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए

बताया जा रहा है कि तीन नाबालिक लड़के जो नोनबिर्रा उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं पल्सर बाइक का स्पीड बहुत तेज थे,जो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मना कर आ रहे थे।

स्थानीय लोगों की माने तो बाइक सवार छात्र काफी रफ्तार में थे जहां सामने से आ रही पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया दोनों के सिर पर गंभीर चोटे आए थे जिसके चलते मौत हुई है वही तीनों छात्रों के हाथ और पैर पर चोट आई।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि हास्य के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment