रेल लाइन किनारे घूमते दिखा तेदुआ, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

by Kakajee News

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम(बार एंड रॉड मिल) में मंगलवार की रात तेदुआ जैसे जानवर दिखाई देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। यह तेदुआ प्लांट के अंदर रेल लाइन के किनारे घूमते दिखाई दिया है।वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और मैत्री बाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंची लेकिन अब तक तेदुआ होने की पुष्टि नहीं की है।
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसपी प्रबंधन ने इसकी सूचना मैत्री बाग और वन विभाग को दी गई जिसके बाद वीडियो के आधार पर प्लांट के अंदर बीआरएम के क्षेत्र पहुंची जहां टीम के द्वारा तेदुआ की घूमने वाले क्षेत्र पर उसकी तलाश में जुट गई है फिलहाल अभी तक तेदुआ की पुष्टि नहीं को गई।

Related Posts

Leave a Comment