नकली नोट छापे जाने मामले में पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार

by Kakajee News

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक बार फिर सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। यहां नकली नोट छापे जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार की है। आरोपी भुवन साहू और तुषाल साहू लवन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 के रहने वाले हैं, जिसे पुलिस ने 500 200 और 100 के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपियों से कल 2 लाख 32हजार400 नकली नोट के रूप में बरामद किया गया है।
पूछताछ पर यह भी पता चला कि यह लोग नोट छापने का प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटिंग कागज पेपर एवं उसमें प्रिंट किया गया बहुत सारा नकली नोट को, विनायक नगर भाठागांव रायपुर स्थित अपने किराए के मकान में रखा गया था,,, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उस मकान में दबिश देकर ₹2,26,000 का नकली नोट, इसे छापने में इस्तेमाल प्रिंटर मशीन एवं प्रिंटर कागज बरामद किया गया है।
लवन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायालय में पेश की है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा किया।

Related Posts

Leave a Comment