सेना भर्ती रैली में टेस्ट के दौरान युवक की मौत, कांगे्रसियों ने घेरा कलेक्ट्रेट, मुआवजे की मांग, प्रशासन ने जारी की विज्ञप्ति

by Kakajee News

रायगढ़। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने आये 20 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कांगे्रसियों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। साथ ही साथ मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर जोर देते हुए यह भी कहा है कि अगर उनकी मांग नही मानी जाती तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होनें आये रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र के ग्राम खोपरा निवासी मनोज कुमार साहू की मौत के बाद न तो सेना की तरफ से कोई जानकारी दी जा रही है न जिला प्रशासन और न ही पुलिस इस मामले में कोई जानकारी दे रही है।
जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने भारी नारेबाजी करते ये सभी कांगे्रसी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में मनोज कुमार साहू की मौत पर नाराज होकर सड़को पर उतर गए हैं इनका आरोप है कि भर्ती रैली में अगर सही ढंग से चिकित्सा के इंतजाम रखे हुए होते तो यह मौत नही होती। इतना ही नही कांगे्रसियों का यह आरोप है कि भर्ती रैली में भाग लेने आये युवक की मौत दौड के दौरान हुई है और चुपचाप इस पूरे मामले को निपटाने का प्रयास पुलिस व प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य की शासकीय नौकरी तथा 50 लाख का मुआवजा तत्काल प्रभाव से दिया जाए। साथ ही साथ मात्र तीन घंटे में पोस्टमार्टम कराने के पीछे क्या राज है उसको भी सार्वजनिक किया जाए।

बाईट-01 राकेश पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री एनएसयूआई
वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने भी गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कांगे्रसियों द्वारा बिना ज्ञापन के जो शर्त रखी है उसे प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। साथ ही साथ अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होनें आये युवक की मौत पर विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी जाएगी। वे इस मामले में कुछ नही कहेंगे।
बहरहाल सेना द्वारा आयोजित भर्ती रैली में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा घंटो बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नही देना इस बात के संकेत है कि वह पूरे मामले पर पर्दा डालने पर लगे हैं।

Related Posts

Leave a Comment