Raigarh News: शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी से एक ऐसा मामला आया है, जो इन दिनों चर्चा में है. चर्चा इसलिए क्योंकि स्कूल आते ही छात्राएं एक-दूसरे को देख झूमने लगती हैं और अचानक ही अजीब हरकतें करने लगती हैं. फिलहाल अब इसे लेकर हर कोई हैरान है, मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार परीक्षण कर रही है. मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर झींकबिजुरी का है.
यह पूरा मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर बिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटीकुरी का है, यहां कक्षा नवमीं और दशमीं में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं की हरकतें इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं स्कूल पहुंचते ही अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती हैं, छात्राएं जमीन पर लेट कर रोने लगती है, अजीब-अजीब तरह की आवाज करती हैं. जब स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को ऐसा करते जेखा तो वे उन्हें अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर हो क्या रहा है.
छात्राओं को स्कूल में झूमते देख विद्यालय और अस्पताल पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में ही छात्राओं का झाड़-फूंक कराया, दावा किया जा रहा है कि झाड़-फूंक के कुछ देर बाद छात्राओं ने अजीब हरकतें करना बंद कर दिया. फिलहाल छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से अब परिजनों और ग्रामीणों में स्कूल लगा है. में किसी तरह के भूत प्रेत होने का अंदेशा सताने.
बच्चियों का व्यवहार समझ के परे: मामले में आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा कहना है कि, “मामले की जानकारी लगते ही बीईओ को मौके पर भेजा गया था, लेकिन बच्चियों का व्यवहार समझ नहीं आ रहा है, अब उनको मनोचिकित्सक को दिखाना है. अभी फिलहाल स्कूल के पास वाले मिडिल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. “
