रायगढ़ । चौकी खरसिया पुलिस ने आज हत्या के प्रयास मामले के फरार आरोपी अजय ठाकुर (27 साल) निवासी पुरानी बस्ती खरसिया को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार चल रहा था, आज आरोपी के घर आने पर मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर तत्काल हमराह स्टाफ के साथ आरोपी के घर जाकर उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने चचेरे भाई रूपेश ठाकुर पर चाकू से गले में वार कर फरार हो गया था ।
घटना के संबंध में 12 दिसम्बर को आहत के पिता पुरानीबस्ती खरसिया निवासी होम सिंह ठाकुर (उम्र 64 साल) ने चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराये कि पुरानी बस्ती में अपना घर बनवा रहा है, निर्माणाधीन घर में 12 दिसंबर की सुबह लेबर पानी डाल रहे थे, घर के बगल में बडे भाई लेखनसिंह ठाकुर के मकान में थोडा पानी पड़ जाने से लेखन का बेटा अजय ठाकुर विवाद करने लगा और उसी शाम अजय ठाकुर फिर उसी विवाद को लेकर घर के पास गाली गुप्तार करने लगा । तब लडका रूपेश ठाकुर कमरे से निकलकर अजय ठाकुर को गाली गुप्तार करने से मना किया तो अजय ठाकुर अपने हाथ में रखे चाकु से बेटे रूपेश ठाकुर के गले में वार कर वहाँ से भाग गया था ।
चौकी खरसिया में आरोपी अजय ठाकुर के विरूद्ध धारा 294,506,307 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गिरफ्तार के भय से अपने सकुनत से फरार था । चौकी प्रभारी आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाकर रखे थे, जिनसे मिली सूचना पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।