मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर किया हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल ,दो की हालत गंभीर

by Kakajee News

कोरबा। दादर खुर्द तिवारी चाल के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब विचलित मधुमक्खियों ने आने जाने वालों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से खुद को बचाने लोग इधर उधर भागने लगे। करीब 15 मिनट बाद मधुमक्खियों के शांत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि घटनाक्रम में करने जा रहे मजदूरों पर हमला कर दिया इस घटना में 6 लोग से अधिक लोग घायल हो गई दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया ।
सोमवार की दोपहर करीब एक बजे की है। दरअसल मूलतः जशपुर निवासी बीरसाय अपने साथी द्वारिका प्रसाद के साथ दादर खुर्द में किराए के मकान पर निवास करता है । वे दोनों रोजी मजदूरी का काम करते हैं। उन्हें राकेश नामक ठेकेदार ने गड्ढा खुदाई का काम दिया था। जिसके लिए दोनों मजदूर जगह देखने जा रहे थे। वे तिवारी चाल के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान लोग दौड़ते भागते नजर आए।
बीरसिहं और द्वारिका कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। वे बचाव का कोई रास्ता नही दिखा तो मौके पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद मधुमक्खी शांत हुए। इस बीच मधुमक्खियों के हमले से दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे, जबकि आधे दर्जन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना में घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

Related Posts

Leave a Comment