कोरबा। कटघोरा थाना मुख्य मार्ग सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर के पास घटी है जहाँ देर रात की है हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई जहा मौके पर पहुच घटनाक्रम की जानकारी ली गई।बताया जा रहा है के बाद दोनों घायल थे जहाँ कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच के दौरान पत्नी को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घर पति को कोरबा निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक पति एस एन चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी दीपका प्रगति नगर बी टाईप 277 दीपका एसईसीएल कालोनी के रहने वाले थे। दोनों कर में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गृह ग्राम रीवा गए हुए थे मंगलवार की रात वापस लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी जहां मौके पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि घटना रात के वक्त की है सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को अस्पताल के लिए रवाना की जहां इलाज की दौरान मौत हो गई है पोस्टमार्टम कार्यवाही कर पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। हादसा कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार झपकी आने पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी गई।
बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बच्चे है जिनकी शादी हो चुकी है उनके बच्चे भी है।secl में दीपका में डम्फर आपरेटर के पद पर पदस्थ थे।पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद रीवा में होगा अंतिम संस्कार होगा जहा परिजन शव लेकर रवाना हो गए हैं।