बालोद। इस वक्त बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से निकलकर सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार बाईक पेड़ से टकरा जाने की घटना में पिता-पुत्र के अलावा तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों मृतक एक ही गाड़ी में सवार थे और इस दौरान अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई जहां तीनों बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई वहीं एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों बाईक सवार पहाड़ीनुमा रास्ते में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है।
सूचना आसपास के लोगों ने संजीवनी आपातकालीन वहां को दी जिसके बाद समीप के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटिया में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अस्पताल में तीसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया बालोद पुलिस की टीम पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
बालोद थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि एक मृतक महामाया थाना क्षेत्र का है वहीं दो मृतक डॉडी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं मृतकों की पहचान अर्जुन सिंह पाटिल, देवेंद्र पाटिल और कीर्तन कोठरी के रूप में की गई है।