प्रेमजाल में फांसकर पहले किया दैहिक शोषण फिर मेडिकल स्टोर खुलवाने के नाम पर ठग ली मोटी रकम,आरोपी सलाखों के पीछे

by Kakajee News

जशपुर। जशपुर पुलिस ने एक गंभीर महिला अपराध के मामले में आरोपी जाहिद हुसैन (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में धारा 366, 376(2) तथा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना सिटी कोतवाली के तहत आने वाले मामले में प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2023 से आरोपी जाहिद हुसैन ने प्रार्थिया से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने प्रार्थिया को अंबिकापुर में स्थित एक किराए के घर में रखकर शारीरिक शोषण किए। इसके अतिरिक्त, आरोपी ने महिला से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर डेढ़ से ढाई लाख रुपए ठगी की। जब प्रार्थिया ने आरोपी से शादी की पेशकश की और ठगी से लिए गए धन की वापसी की मांग की, तो आरोपी ने टालमटोल कर उसकी भावना को ठेस पहुँचाई।आरोपी जाहिद थाने में मामला दर्ज होने की भनक लगते ही फरार हो गया था।
पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार, आरोपी जाहिद हुसैन ग्राम सन्ना में था। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम सन्ना से हिरासत में लेकर लाया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
टीआई रवि शंकर तिवारी,सहायक उप निरीक्षक श्रीमती स्नेह लता सिंह,सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह,प्रधान आरक्षक विनोद खलखो,आरक्षक राजीव लकड़ा शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “जशपुर पुलिस महिला-संबंधी अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और अपराध सिद्ध होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजना हमारा कर्तव्य है।”
अपराध की गंभीरता और सभी उपलब्ध सबूतों के आधार पर, आरोपी जाहिद हुसैन के खिलाफ धारा 366 (शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी), 376(2) (महिला का शारीरिक शोषण) तथा 420 (ठगी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस विवेचना में जुटी है।

Related Posts

Leave a Comment