बालोद। रायपुर जगदलपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम जगतरा में टोल प्लाजा के पास एक ट्रक का टायर फटने के बाद उसमें अचानक आग लग गई। यह घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है।देर शाम ट्रक में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस थाना पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि जगदलपुर की ओर से आ रही एक ट्रक का पिछला टायर फटने के बाद ट्रक मे आग लग गई। ट्रक में आयरन गिट्टी लोड थी। घटना की सूचना पर बचाव के लिए समुचित व्यवस्था की गई।
यह घटना गुरुर ब्लॉक से गुजरे नेशनल हाईवे 30 में ग्राम जगतरा में टोल प्लाजा के पास की है, जहां दिन भर सैकड़ो की संख्या में मोटर गाड़ियां गुजरती है ऐसे में ट्रक में आग लगने के बाद तत्काल ज़िला मुख्यालय धमतरी एवं बालोद से अग्निशमन वाहन को बुलाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया।
जिस ट्रक में आग लगी थी उस ट्रक का वाहन चालक एवं परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित है, हालांकि घटना के बाद लगभग 2 घंटे तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई थी। ट्रक में लगी आग को नियंत्रित करने के बाद ही अन्य वाहनों को आवागमन के लिए रवाना किया गया। पूरी घटनाक्रम के दौरान थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर ही डटे रहे।
90
