1 घंटे में ही चोरों ने किया हाथ साफ, ढेड़ लाख के जेवरात लेकर फरार हुए चोर, शहर में बढ़ती अपराध पर नही लग रहे है अंकुश

by Kakajee News

जगदलपुर. शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, चोर लगातार सुने मकानों को ही टारगेट कर रही है, इसी तरह परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में चोरों ने 2 घंटे के अंदर ही एक सुने मकान को निशाना बनाते हुए सोने के जेवरात के साथ ही करीब ढेड़ लाख के जेवर चोरी कर फरार हो गए,
बताया जा रहा है कि परपा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरीपानी में टेट, केटरिंग का काम करने वाले मनीराम ठाकुर पिता स्व. जगन्नाथ ठाकुर 39 वर्ष 1 मार्च की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच काम से गया हुआ था कि अचानक अज्ञात चोरों ने सुने मकान को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर आलमारी में प्रार्थी की पत्नी के रखे सोने के जेवर, हार, झुमका, पत्ती माला के अलावा अन्य सभी मिलकर करीब ढेड़ लाख रुपये के लगभग पर हाथ साफ कर फरार हो गए, घर पहुँचे मनीराम ने टूटे ताले के अलावा आलमारी के बिखरे सामान को देखने के बाद मामले की रिपोर्ट परपा थाने में दर्ज कराई है,
वही कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में कुछ दिन पहले रात 4 से 5 चोरों ने एक ही रात में 3 घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिए है, इस घटना मे लाखों की चोरी की बात सामने आई थी, वही इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी पकड़ा था, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है,

Related Posts

Leave a Comment