नक्सलियों ने पूर्व विधायक के छोटे ससुर को उतारा मौत के घाट, गाँव मे दहशत, परिजनों का बुरा हाल, मौके पर पहुँची पुलिस

by Kakajee News

जगदलपुर. सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहने वाले पूर्व विधायक के छोटे ससुर की बीती रात नक्सलियों ने हत्या कर दी, घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई, वही इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है,
बताया जा रहा है कि नक्सलियों एक बार फिर से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में नक्सलियों ने पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर कमलू हिड़मा 65 वर्ष की हत्या कर दी है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है,

Related Posts

Leave a Comment