रायगढ़. एनटीपीसी में कार्यरत डीजीएम कुमार गौरव की झारखंड के हजारीबाग में हत्या के विरोध में तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के कर्मचारियों द्वारा एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कैंडल मार्च एसोसिएशन के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में परियोजना के कर्मी, अधिकारी, स्थानीय नागरिक और डीजीएम के परिजन शामिल हुए।
मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर न्याय की मांग की। तख्तियों पर इंसाफ दो, हत्यारों को फांसी दोष्, सीबीआई जांच कराओष् जैसे नारे लिखे थे। मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि जब तक हत्या के दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने एनटीपीसी प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की भी मांग की।
इस दौरान तलईपल्ली परियोजना के सदस्यों ने हत्याकांड की सीबीआई जांच, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। सभी की आंखों में आक्रोश और गम साफ झलक रहा था। उपस्थित लोगों ने डीजीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और दोषियों को सजा दिलाकर ही चैन लेंगे।
previous post