गौरेला पेंड्रा मरवाही। गर्मी लगते ही जंगलों में विचरण करने वाले वन्यप्राणियों का रिहायशी इलाकों में पहंुचने का दौर शुरू हो चुका है। जिससे गांव के ग्रामीणों मंे दहशत का माहौल निर्मित हो चुका है। इसी के तहत आज एक बार फिर से 3 भालू गांव में आ पहुंचा था।
मिली जानकारी के अनसार मरवाही वन मंडल के जंगलों से लगातार भालू रहवासी क्षेत्र में विचरण करते हुए पहुंच जाते हैं। इसी तरह से एक बार फिर से लगातार आज दूसरे दिन तीन भालूओ का झुंड रहवासी क्षेत्र में विचरण करते हुए दिखाई दिया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आज दूसरे दिन भी मरवाही वन मंडल में भालू जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में पहुच गया कल जहां 1 भालू मरवाही के दानीकुंडी गांव के पास पहुच गया था वहीं आज सुबह भी 3 भालुओं का समूह मरवाही वन मंडल के पिपरिया बरवासन गांव के रिहायशी इलाके में आ पहुंचा।
गांव में एक साथ तीन भालु की मौजूदगी को देखते हुए डर सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भालुओं को वापस जंगल की ओर खदेड़ा तब जाकर लोगो ने राहत की सास ली।
66
