सक्ति। चरित्र संदेह को लेकर पत्नी की हसिया से गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला सक्ति जिले का है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 अपै्रल की रात मृतका के बेटे ने नगरदा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि रात लगभग 9 बजे पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। इस बीच रात करीब पौने 12 बजे के आसपास उसके पिता ने उसे जगाते हुए बताया कि उसने उसकी मां फुलेश्वरी बाई को हसिया से मार दिया है। जब वह उठकर देखा तो खून से लथपथ हालत में उसकी मां की लाश जमीन में पड़ी थी। जिसके बाद उसने अपने परिजनों के अलावा पड़ोसियों को भी घटना से अवगत करा दिया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी ठंडीराम अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और आये दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से आरोपी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
बहरहाल मृतका के बेटे की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर खून से सनी हुई हसिया को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
52
