वो प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लोग बनाते रहे वीडियो, तब एक देवदूत ने की मदद पढ़िए क्या है पूरी कहानी

by Kakajee News

रायगढ़। प्रसव पीड़ा से सड़क पर तड़पती महिला को अंजान लोगों का साथ मिलने के बाद एक नवजात को जन्म देने वाली महिला अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। इस पूरे मामले में सबसे रोचक पहलू यह है कि पीड़ित महिला गर्भवती होनें के कारण अचानक तबियत खराब होनें से रायगढ़ के चक्रपथ में अपने पति के साथ रूक जाती है चूंकि वह बिलासपुर से रायगढ़ टेन से रायगढ़ पहुंचते-पहुंचते काफी थक जाती है और अपने गांव तमनार पह ंुचने के लिये वे लोग किसी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तब प्रसव पीडा इतनी बढ़ी की वह अपने पति के साथ छटपटाती हुई मदद मांगती रही। तब एक अंजान महिला पुरूष ने उनकी सहायता की।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिलूपारा गांव की रहने वाली महिला कविता राठिया 35 साल अपने पति मनोज राठिया के साथ किसी काम के सिलसिले में बिलासपुर गई हुई थी जहां से बीती रात दोनों रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद पति-पत्नी चक्रधर नगर चैक की तरफ जा रहे थे इसी दौरान अचानक महिला की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद पति-पत्नी दोनों चिल्ला-चिल्लाकर राहगिरों से मदद मांगने लगे। इसी बीच महिला ने सड़क किनारे ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन इसके बावजूद मौके पर मौजूद लोगांे ने उनकी मदद नही बल्कि वीडियो बनाने रहे।
बताया जा रहा है कि इस दरम्यान कोतरा रोड निवासी विजय छाबड़ा अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिये निकला हुआ था उसी ने महिला की हालत को देखते हुए उसने डायल 112 के अलावा संजीवनी 108 को सूचना देकर महिला की मदद की जिसके बाद महिला और बच्चे को एमसीएच ले जाया गया जहां गर्भनाल को अलग करने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया था लेकिन वे लोग वापस अपने गांव लौट गए।

Related Posts

Leave a Comment