राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसा, कार चालक की मौके पर मौत, एक अन्य गंभीर घायल

by Kakajee News

 

कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। सोमवार को लंजोड़ा के पास तेज रफ्तार और बेकाबू हाइवा ने रॉन्ग साइड में जाकर एक कार को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में कोंडागांव निवासी कार चालक रौशन कोटड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार शेषमल सुराना गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
मौके पर पहुंची कोंडागांव पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा ने लापरवाहीपूर्वक रॉन्ग साइड से आते हुए कार को पूरी तरह रौंद डाला, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वे प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Comment