मुठभेड़ में 3 लाख का ईनामी प्लाटून कमाण्डर वेल्ला हुआ ढेर

by Kakajee News

 

बीजापुर। कल बेदरे थाना क्षेत्र के तोड़समपारा के जंगल मे हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने जिस नक्सली को मार गिराया था। उक्त नक्सली की पहचान गुंडीपुरी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर वेल्ला के रूप में हुई है। इस पर 3 लाख का ईनाम घोषित भी है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम बेदरे थाना क्षेत्र केरपे व तोडसमपारा के बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। जिसमें एक नक्सली मारा गया था। आज उक्त मारे गए नक्सली की शिनाख्त गुंडीपुरी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर वेल्ला वाचम के रूप में कई गई है। मारा गया नक्सली अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था। जिसपर 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। घटना स्थल से 1 नग 315 बोर राइफल, पोच, विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।

Related Posts

Leave a Comment